फोटोग्राफर को एक हजार रूपए दे सरकार-भीमसेन रावत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 17 अगस्त। आउटडोर फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत ने फोटोग्राफर्स के लिए आर्थिक मदद की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अर्चना के माध्यम से जिला अधिकारी को प्रेषित किया। फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड शासन द्वारा पर्यटन विभाग के अंतर्गत फोटोग्राफर के लिए आर्थिक मदद दिए जाने का शासनादेश लागू हुआ है।

जिसमें केवल एक ही बार फोटोग्राफर का एक हजार रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान है। जिसके लिए मंच के संयोजक भीमसेन रावत ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण फोटोग्राफी का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिस कारण आउटडोर पर पर्यटन के ऊपर आधारित फोटोग्राफी का व्यवसाय चैपट हो चुका है। सभी फोटोग्राफर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसीलिए सरकार से मांग है कि सरकार द्वारा उपलब्ध आर्थिक मदद को फोटोग्राफरों को दिया जाए। कोविड-19  से प्रभावित हो चुके फोटोग्राफर को वर्तमान परिस्थितियों में आर्थिक मदद की बहुत आवश्यकता है।

आर्थिक मदद के लिए  लगभग 100 फोटोग्राफर्स की सूची बनाकर भागीरथी आउटडोर फोटोग्राफर एसोसिएशन और आउटडोर फोटोग्राफर मंच द्वारा संयुक्त रूप से आउटडोर फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत और मंच के प्रतिनिधि मुकेश कुमार के द्वारा जिला सूचना एवं जन-संपर्क अधिकारी को सौंपा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *