फोटोग्राफर संयुक्त मंच ने की छायाकार परिषद व फोटोग्राफर कला आयोग के गठन की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 30 अक्तूबर। फोटोग्राफर संयुक्त मंच ने सरकार से छायाकार परिषद व फोटोग्राफर कला आयोग गठन करने की मांग की है। आउटडोर फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत के कनखल स्थित आवासीय कार्यालय पर आयोजित फोटोग्राफर संयुक्त मंच की बैठक में ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र कश्यप, मां भागीरथी आउटडोर फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार अग्रवाल, बालाजी फोटोग्राफर एसोसिएशन के मनोज शास्त्री आदि शामिल हुए और फोटोग्राफर की समस्याओं और उसके सम्मानजनक परिवेश को लेकर चर्चा की।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र कश्यप को पटका पहनाकर व गंगा जली भेंट कर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए नागेंद्र कश्यप ने कहा कि फोटोग्राफर व फोटोग्राफी सामाजिक पृष्ठभूमि का अहम हिस्सा है। परंतु वर्तमान हालात में फोटोग्राफर उपेक्षित हालात का सामना कर रहे हैं। जिसके लिए फोटोग्राफर्स को मजबूत संागठनिक सहयोग की बहुत आवश्यकता है।, विभिन्न फोटोग्राफर संगठन को भारत सरकार और प्रदेश सरकारों का दृष्टिकोण अपनी ओर आकर्षित करना चाहिए।

जिससे की फोटोग्राफर्स की आवश्यकता और सम्मान की रक्षा हो सके, और सरकारों द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न आयोगों व परिषदों की तरह छायाकार परिषद या फोटोग्राफर कला आयोग का गठन सरकारों द्वारा किया जाए। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि लाखों फोटोग्राफर आउटडोर व इंडोर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक सामाजिक और सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं। परन्तु नई नई टेक्नोलॉजी और महंगे होते जा रहे उपकरणों की वजह से दुविधा ग्रस्त हैं। उमेश गिरी ने बताया कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल आदि में जो फोटो लगी होती है उनमें चेहरा पहचान में ही नहीं आता। क्योंकि फोटोग्राफी का कार्य अनट्रेंड लोगों के द्वारा किया जा रहा है और पेशेवर फोटोग्राफर की अनदेखी की जा रही है।

बैठक की अध्यक्षता मनोज शास्त्री और संचालन उमेश पाल धनगर ने किया। बैठक में अमित गुरु, उमेश गिरी, दिनेश ठाकुर, राजू कश्यप, भीमसेन रावत, राजकुमार अग्रवाल, शिव कुमार कश्यप, सुरेंद्र कुमार सहित कई फोटोग्राफर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *