प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने गोद लिए 100 मरीज

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सभी को तीन साल उपलब्ध कराया जाएगा पोषक आहार-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार, 21 नवम्बर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने 100 क्षय रोगियों को गोद लिया है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी तीन वर्ष तक सभी रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषाहार प्रदान करेंगे। सोमवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने 100 टीबी रोगियों को गोद लेने के बाद राशन किट वितरित की है।

राशन किट में आटा, दाल, चावल सहित कई प्रोटीन युक्त आहार शामिल है। इस अवसर पर श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रधानमंत्री के इस अभियान के तहत उन्होंने 100 टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिन्हें 3 साल तक राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने समाज के सभी लोगों से निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों की सेवा में सहयोग करने की अपील भी की।

इस दौरान मौजूद जिला क्षय रोग अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए संत समाज का भी सहयोग लिया जा रहा है। 2025 तक देश टीबी मुक्त करने के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान जनपद में भी व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष जिले में 6 से 7 हजार टीबी के केस सामने आते हैं। जिनमें से अधिकांश छह महीने के इलाज के उपरांत पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं।

वर्तमान में जनपद में टीबी के लगभग 3600 एक्टिव केस हैं। विभाग द्वारा मरीजों की जांच व उपचार निःशुल्क किया जाता है। छह महीने निरंतर चलने वाले इलाज के दौरान मरीज के लिए पोषक आहार बेहद जरूरी है। ऐसे मरीज जो पोषक आहार की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। उन्हें संत समाज के सहयोग से पोषक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *