तनवीर
हरिद्वार, 11 नवम्बर। दहेज हत्या के मामले में फरार महिला आरोपी को थाना-बुग्गावाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला गांव छोड़कर भागने की फिराक में थी।
24 अगस्त को शुभम कुमार पुत्र धर्मसिह निवासी कटारपुर थाना पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर सागर पुत्र मांगेराम, मांगेराम की पत्नि, पुत्री पर बहन को दहेज के लिये प्रताडित कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मामले में आरोपी एक महिला का बंधन बैंक बिहारीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई सुनील रमोला, कांस्टेबल नीलम चौहान शामिल रहे।


