विडियो:-गुमशुदा महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


चोरी का राज खुलने के डर से आरोपी ने नहर में धक्का देकर कर दी थी महिला की हत्या
घरों में रंगाई पुताई का काम करता है आरोपी
हरिद्वार, 10 मई। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से लापता बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। महिला का शव गंगनहर से बरामद किया गया है। घरों में रंगाई पुताई का काम करने वाले आरोपी ने महिला के घर से जेवरात चोरी करने के बाद पकड़े जाने के डर से नहर में धक्का देकर महिला की हत्या कर दी थी। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने उनकी माता सुनीता देवी के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

महिला की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सुनीता देवी एक व्यक्ति के साथ ई रिक्शा में बैठकर जाती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक को ढूंढकर उससे पूछताछ की तो रिक्शा चालक ने बताया कि उसने महिला व उसके साथ बैठे व्यक्ति को ई रिक्शा से पथरी रोह पुल के पास छोड़ दिया था और उन्होंने उसका नम्बर लेकर वहीं इंतजार करने को कहा था। पुलिस टीम ने महिला व उसके साथ जाने वाले व्यक्ति की कॉल डीटेल की जानकारी की तो दोनों का आपस में बात किया जाना सामने आया और दोनों की लोकेशन पथरी रोह पुल के पास मिली। इससे पुलिस का शक गहरा गया। बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव सोनाली पुल के समीप मिला।

जिसकी शिनाख्त अरविन्द कुमार ने अपनी माता के रूप में की। पुलिस टीम ने सर्विलान्स की मदद से आरोपी नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉवधोई को बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चार माह पूर्व महिला के घर में रंगाई पुताई का काम करने के दौरान घर से जेवरात चोरी कर लिए था। सुनीता देवी को चोरी का शक नसीम पर था। सुनीता देवी द्वारा पुलिस में चोरी की शिकायत करने की बात करने पर नसीम ने उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बनायी। प्लानिंग के तहत नसीम सुनीता देवी को विश्वास में लेकर झाड़ फंूक करने वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने के बहाने से उन्हें पहले पथरी रोह पुल के पास मजार पर ले गया। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण अपने इरादों में नाकाम रहा।

इसके बाद सोमवार की सुबह उसने सुनीता देवी को बाल्मिीकि चौक के पास बुलाया और पथरी रोह पुल के पास ले गया और सुनसान जगह पर पूजा पाठ का बहाना कर उनके कान के कुंडल व अंगूठी उतरवा ली और जल चढ़ाने के बहाने से गंगनहर में धक्का दे दिया। आरोपी की निशानदेही पर सुनीता देवी के घर से और घटना वाले दिन उनसे उतरवाए गए जेवरात बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *