तनवीर
हरिद्वार, 21 जनवरी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सिटी से लेकर देहात तक सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों को रोककर गहन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान वाहन दस्तावेज़ों की जांच के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन, अवैध गतिविधियों पर अंकुश तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


