ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
15 संदिग्धों का चालान कर जुर्माना वसूला, 200 लोगों का मौके पर सत्यापन, 5 मकान मालिकों पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
हरिद्वार, 1 जून। एसएसपी के निर्देश पर संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पीठ बाजार और लोधा मंडी के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु तड़के 6 बजे अभियान चलाया। अभियान के दौरान 15 संदिग्ध व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 3750 रूपए जुर्माना वसूल किया।
200 व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन कराए किराएदार रखने पर 5 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 50,000 रूपए का कोर्ट चालान किया गया। अभियान में एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल दीपक चौहान, रणबीर पवार, महावीर पुंडीर, अंकुर चौधरी, गोपाल तोमर, हसलवीर रावत, सतवीर सिंह, रवि कुमार शामिल रहे।