पुलिस दारोगा द्वारा मारपीट करने से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने काटा हंगामा:-देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 23 मई। कूड़े के छींटे गिरने पर ज्वालापुर पीठ बाजार में सफाईकर्मी के साथ पुलिस दारोगा द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के दारोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने पर कर्मचारी शांत हुए। शनिवार की सवेरे ज्वालापुर के पीठ बाजार चैक में केआरएल सफाई कर्मचारी अश्वनी कुमार अन्य साथी कर्मचारियों के साथ लोडर में कूड़ा भर रहे थे। इसी दौरान बाईक से गुजर रहे पुलिस दारोगा के ऊपर कूड़े की छींटे गिर गई।

आरोप है कि इससे नाराज दारोगा ने सफाई कर्मचारी अश्वनी के साथ गाली गलोज करते हुए मारपिटाई कर दी। कर्मचारी के साथ मारपीट का पता चलते ही सफाई नायक सुनील राजौर, लक्ष्मीचंद, सलेकचंद, अशोक, बंटी चंचल, कर्मचारी नेता अरविन्द चंचल, पार्षद प्रतिनिधि रवि बहादुर इंजीनियर आदि के साथ बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए और आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना का पता चलने पर सहायक नगर आयुक्त विनोद मिश्रा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमंत आर्य, स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीकांत, केआरएल के गैराज प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंचे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने आरोपी दारोगा की ओर से खेद व्यक्त करते हुए उसके खिलाफ एसएसपी को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए। इस दौरान अरविन्द चंचल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सफाई कर्मचारी अपनी डयूटी कर रहे हैं। ऐसे में डयूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी के साथ अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *