क्षेत्र की पेयजल समस्या का शीघ्र किया जाए समाधान- अनिरुद्ध भाटी

Uncategorized
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 24मई। दुर्गा नगर मुखिया गली भूपतवाला क्षेत्र में विगत कुछ समय से पानी की आपूर्ति अनियमित होने व लो प्रेशर के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विगत 1 सप्ताह से दुर्गा नगर, शेर गली, आदर्श नगर, मुखिया गली, कैलाश गली आदि क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो रही थी। जिस संदर्भ में अनेकों बार जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया।

विगत दिवस भी दुर्गा नगर की महिलाओं ने पानी की किल्लत से आजिज होकर जल संस्थान के कार्यालय पर पहुंचकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की आवाज उठाई थी। क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी की पहल पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान नरेश पाल सिंह व अवर अभियंता राकेश बमरारा ने मौका मुआयना कर जल आपूर्ति में हो रही दिक्कत की जांच की। इस अवसर पर पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि पेयजल की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समूचे वार्ड में मुखिया गली, दुर्गा नगर, आदर्श नगर, शेर गली, कैलाश गली में पानी की आपूर्ति बदहाल स्थिति में है। जब पानी आता भी है कुछ समय के लिए साथ ही प्रेशर बहुत कम होता है। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि समस्या के निदान के लिए उन्होंने फरवरी माह में मेला अधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में दो पानी के कुओं की स्थापना की मांग की थी। जिसमें पावन धाम के सामने तथा प्राइमरी स्कूल भूपतवाला के निकट एक एक पेयजल नलकूप की स्थापना की मांग की गई थी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल सिंह व अवर अभियंता राकेश बमराडा ने पावन धाम के सामने स्थित पानी की नई पेयजल लाइन का निरीक्षण करते हुए नई लाइन को टंकी से जोड़ कर सप्लाई व्यवस्था सुचारू करने के संदर्भ में अवगत कराया। इस पर पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने मौके पर ही कार्यदाई संस्था अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय कुमार से वार्ता की तथा समस्या के संदर्भ में अवगत कराया। जिस पर अमृत योजना के अधिशाशी अभियंता संजय कुमार ने तुरंत ठेकेदार को मौके पर भेजकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

मौके पर पहुचे ठेकेदार को अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने टंकी से नई पाइप लाइन जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस पर  ठेकेदार ने आश्वस्त किया ईद के पश्चात वह तुरंत कार्य प्रारंभ कर देगा। जब नई लाइन पानी की टंकी से जुड़ जाएगी तो दुर्गा नगर मुखिया गली सहित समूचे भूपतवाला में पानी की आपूर्ति बेहतर स्थिति में हो जाएगी। क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि वह शीघ्र मेला अधिकारी से मिलकर 2 नलकूपों के निर्माण की मांग उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को कहा कि 1 सप्ताह के भीतर क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारू की जाए। भीषण गर्मी के दृष्टिगत क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर समाजसेवी जनेश्वर त्यागी, गंगाराम पाल, सुखेंद्र तोमर, व्यापार मंडल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत नंदा, दिनेश शर्मा, सोनू शर्मा, रुपेश शर्मा, प्रमोद पाल, आशु आहूजा, सूर्यकांत शर्मा, राजेंद्र मदान, बलदेव कश्यप, तिलक मदान, नूर हसन, श्रीराम वर्मा, योगेश लालवानी, सुनीता ठाकुर, मनोज पाल, रामदयाल यादव, लालचंद, रमेश कुमार, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, विवेक शर्मा, दिनेश भट्ट, विवेक गुप्ता, कैलाश तिवारी समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान नरेश पाल सिंह ने आश्वस्त कराया कि शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *