पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया

Social
Spread the love

राजेश

हरिद्वार, 15 अप्रैल। वार्ड नं.14 के पार्षद ललित रावत के संयोजन में क्षेत्रीय लोगों ने लाॅकडाउन में निरंतर सेवाएं दे रहे हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, मायापुर चैकी इंचार्ज संजीत कण्डारी सहित पूरी पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद ललित रावत ने कहा कि आज पूरी दुनिया दुनिया में लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित हैं। कई देशों में तो स्थिति बेहद चिंताजनक हो गयी है। भारत में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लाॅकडाउन का फैसला किया है। लाॅकडाउन होने से इस संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता भी मिली है।

लाॅकडाउन का पालन कराने में पुलिस की भूमिका की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। लाॅकडाउन के दौरान जनता को सुरक्षा प्रदान करने के साथ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी धैर्य के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि सभी को लाॅकडाउन का पालन करते हुए सरकार व चिकित्सकों के निर्देश का पालन करना चाहिए।

कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन है। बिना वजह से घर से ना निकलें। मदद के लिए जगह जगह पुलिस तैनात है। यदि कोई विशेष परिस्थति उत्पन्न होती है। तो अपने आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद लें। बिना वजह घर से ना निकलें। जन सहयोग से ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है। इस दौरान हेमंत कुकरेती, मनोहर पंचोली, सुभाष भारद्वाज, आशीष रावत, राजेंद्र अरोड़ा, नरेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, राजेंद्र रावत, दीपक जोशी, राज ओबराय, प्रमोद, सोनू रतूड़ी, गोविन्द आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *