पुलिस मॉर्डन स्कूल में पुस्तकालय का उद्धघाटन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

उपवा के तहत 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, के पुलिस मॉर्डन स्कूल में नव निर्मित सेनीटेशन कॉम्पलेक्स एवं जीर्णोद्धार उपरान्त पुस्तकालय का उद्धघाटन।

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में पुलिस परिवार के लिये किये जा रहे कार्यक्रम के तहत उपवा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक द्वारा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार परिसर के पुलिस माडर्न स्कूल का भ्रमण किया गया एवं उनकेे करकमलों द्वारा वाहिनी परिसर के पुलिस माडर्न स्कूल में नव निर्मित सेनीटेशन कॉम्पलेक्स एवं जीर्णोद्धार उपरान्त पुस्तकालय का उद्धघाटन किया गया।

वाहिनी की उपवा अध्यक्षा आभा पाल की अध्यक्षता में वाहिनी के सम्मेलन कक्ष में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों एवं उपवा से जुड़ी वाहिनी की महिला कर्मियों एवं वाहिनी की फैमिली लाईन की महिलाओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों-महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। पुलिस कार्मिकों के होनहार बच्चे जिन्होने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परिक्षाएं अच्छे प्रतिशत से पास की- प्रियांशु सिंह, हर्ष धीमान कक्षा 12वीं एवं आयना शर्मा, अभिनव कुमार, कुमारी गार्गी कक्षा 10वीं सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वाहिनी में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिलिंग रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हिमांशी बिष्ट एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राधा चौहान को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं उपवा के बैनर तले वाहिनी के उपवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभान्वित सुनीता देवी पत्नी नायक सुखविन्द्र सिंह जिनके द्वारा घर पर ही अचार बनाने का कार्य किया जा रहा एवं सुनीता देवी पत्नी आरक्षी योगेन्द्र विघाना जिनके द्वारा वाहिनी परिसर में मोमो चाउमिन स्टॉल का संचालन किया जा रहा है

दोनो महिलाओ को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा वाहिनी की फैमली लाईन से उपस्थित सभी महिलाओं को इसी प्रकार से अपना योगदान उपवा कार्यक्रम में देने हेतु मार्गदर्शन किया गया एवं वाहिनी के पुलिस माडर्न स्कूल में बच्चों के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाये जाने की बात कही।
इस अवसर पर सेनानायक ददन पाल, उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, पूजा पंवार पत्नी उपसेनानायक, उपसेनानायक ए0टी0सी0 अरूणा भारती, सहायक सेनानायक कमलेश पन्त, सहायक सेनानायक हीरालाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रधानाचार्य मनोज भट्ट, उप प्रधानाचार्य सीमा सिंह, अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं उनके परिवारजन एवं पुलिस माडर्न स्कूल के अन्य अध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *