पुलिस ने जब्त की 8 लाख 60 हजार रूपए की रकम

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 31 मार्च। लोकसभा चुनाव में धन बल पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बिना अनुमति और बिना वैध दस्तावेजों के ले जायी जा रही 8 लाख 60 रूपए की रकम जब्त की है। अभियान के तहत चेकिंग कर रही थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने रूड़की की और से आ रही एक कार को रोककर तलाशी तो कार के डैश बोर्ड में 1,60,000 रूपए की रकम बरामद हुई। पुलिस के पूछताछ करने पर कार चालक सन्दीप कुमार पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान रकम ले जाए जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

इस पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली। पुलिस टीम में शान्तरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेन्द्र गंगवार, कांस्टेबल पंकज ध्यानी, अंकित कुमार व बलवंत ध्यानी शामिल रहे। दूसरी और थाना बुग्गावाला अंतर्गत अमानगढ़ चौकी पर एसआई प्रवीण बिष्ट, हेडकांस्टेबल कुश कुमार, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल रमेश राणा व एसएसटी टीम के हेडकांस्टेबल विपिन के साथ चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान चमड़े का बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो बैग में 7 लाख रूपए की रकम बरामद हुई। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र विरेन्द्र निवासी तारावती अस्पताल सहारनपुर उ.प्र. बताया। पुलिस टीम ने उससे बरामद रकम के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। कोई अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस ने बरामद रकम को जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *