प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कराया जाएगा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान-चौधरी

Haridwar News Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 2 जुलाई। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने दिल्ली मे महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आकांश ओला से मुलाकात कर उत्तराखंड के व्यापारियों की आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। संजीव चौधरी ने कहा कि कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।
वार्ता करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आकांश ओला ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही व्यापारियों की प्रत्येक समस्या का उचित समाधान किया जाएगा और कुम्भ में कोरोना रिपोर्ट से ले कर राज्य में हुए भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराई जाएगी और सभी दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

देवभूमि में भाजपा का पाप चरम पर है और अब उसके अंत का समय आ गया है। व्यापारी से लेकर किसान, मजदूर व नौकरी पेशे वाले सब परेशान हैं। भाजपा के मंत्री, विधायक व नेता सत्ता के नशे में चूर हो कर जनता और राज्य के विकास को भूल गए है। वार्ता के दौरान व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि लगभग दो साल से उत्तराखंड की सीमा सील है। कोई भी यात्रा या मेला नहीं लग पाया है।

प्रदेश व्यापार मण्डल ने व्यापारीयो के लिए आर्थिक पैकेज की मांग, बिजली-पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफी की मांग को ले कर आन्दोलन किए है पर भाजपा सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। उलटा सरकार ने व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। कांग्रेस बुरी तरह से टूट चुके व्यापारियों की लड़ाई लड़े और प्रदेश में सरकार बनने पर व्यापारियों की सहायता करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *