प्रेमनगर आश्रम की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्रों को वितरित किए गए तिरंगे झण्डे

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


देश की शान है तिरंगा झण्डा-डा.जितेंद्र सिंह
हरिद्वार, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के वंदना सत्र में श्री प्रेम नगर आश्रम के महामंत्री रमणीक भाई, प्रबंधक पवन कुमार एवं मंगलम् सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी डा.जितेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 13 अगस्त 2022 को विद्यालय में होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए निशुल्क तिरंगे झण्डे वितरित किए।

भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डात्रविजयपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया। समाजसेवी डा.जितेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर विगत 15 अगस्त 2021 से पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री ने देश की आन, बान, शान तिरंगा ध्वज को हर घर पर लगाने का आवाहन किया है।

जिससे सभी देशवासियों के मन में देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत हो। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में योगदान करते हुए आध्यात्मिक सदगुरु व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम द्वारा जरूरत के अनुसार हजारों तिरंगा झण्डों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। दीपक तालियान ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से सभी देशवासियों में देश भक्ति की भावना और अधिक प्रबल होगी। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य करूणेश सैनी, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *