श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने निकाली गंगा नाम संकीर्तन यात्रा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही है यात्रा-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 16 जनवरी। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में दक्ष मंदिर में भगवान दक्षेश्वर का पूजन अर्चन कर मां गंगा नाम संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ किया गया। कनखल चौक, तुलसी चौक होते हुए शिव मूर्ति चैक पर यात्रा को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि गंगा के प्रति जनसमान्य को जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह मां गंगा नाम संकीर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

यात्रा का उद्देश्य हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा बनाए रखना हे। राजा सगर के साठ हजार पुत्रों के उद्धार के लिए भगीरथ के कठोर तप के पश्चात मां गंगा इस पृथ्वी पर आई और राजा सगर के साठ हजार पुत्रों का उद्धार किया। आज भी मां गंगा सभी के पापों का हरण कर रही है। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ मां गंगा का आचमन और गंगा जल में स्नान करता है। मां गंगा उसके समस्त पापों को नष्ट कर देती है। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया समस्त भारतवासियों को इसी प्रकार से अपने अपने क्षेत्र में मां गंगा नाम संकीर्तन का आयोजन करना चाहिए। हर हर गंगे कहते ही जीव का तन मन धन एवं जीवन पवित्र हो जाता है।

मां गंगा सभी का कल्याण करें इसी उद्देश्य के साथ श्री अखंड परशुराम अखाड़ा हर सप्ताह इस यात्रा का आयोजन करता है। यात्रा में मुख्य अतिथि स्वामी कल्याण देव महाराज, स्वामी रूद्रानंद, अमित सरस्वती, अमित चैहान, मिनी पुरी, वैशाली शर्मा, सोनी चैहान, विष्णु गौड, शुभम, चमन, विवेक शुक्ला, विनोद कुमार, सत्यम शर्मा, शिवम गिरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *