तनवीर
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपी एसोसियन हरिद्वार के चिकित्सकों की टीम द्वारा 40वीं वाहिनी परिसर में फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 40वीं वाहिनी पीएसी, ए0टी0सी0 हरिद्वार एवं जी0आर0पी0 हरिद्वार के 160 अधिकारी/कर्मचारियों एवं परिजनों द्वारा विभिन्न व्याधियों हेतु फिजियोथैरेपी का लाभ लिया गया।

इस अवसर पर फिजियोथेरेपी एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ आकाश उपाध्याय, महासचिव डॉ राजीव चतुर्वेदी, डॉ निधि उपाध्याय, डॉ अभिषेक, डॉ प्रवीन, डॉ विमल एवं डॉ श्रेया द्वारा कार्मिकों को मांसपेशियों और नसों में होने वाले दर्द की समस्या को दूर करने की जानकारी दी गई।
डॉ निधि उपाध्याय फिजियोथेपिस्ट एवं पोषण विशेषज्ञ द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने मे उचित आहार एवं पोषण के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कई तरह के बीमारियों को ठीक करने में फिजियोथेरेपिस्ट का अहम रोल है। फिजियोथेरेपी के माध्यम से मुख्य तौर पर चोट और हड्डियों व माँसपेशियों के दर्द को कम करने के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही वाहिनी में नियुक्त कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा थेरेपी कराई गई।
आयोजित फिजियोथेरेपी कैम्प में सेनानायक ददन पाल, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, ए0टी0सी0 की उप सेनानायक अरूणा भारती, सहायक सेनानायक हीरा लाल विजल्वाण,सहायक सेनानायक कमलेश पन्त,ए0टी0सी0 के पुलिस उपाधीक्षक मोहन लाल,शिविरपाल राजपाल सिंह रावत एवं सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी एवं वाहिनी अस्पताल से डॉ विजेन्द्र कुशवाह, मुख्य फार्मासिस्ट भाग सिंह रमोला एवं का0 फिजियोथेरेपिस्ट प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी प्रमोद शर्मा, विनोद मित्तल, अरूण कुमार पाठक, बी0पी0 गुप्ता, जगदीश लाल पावहा एवं एम0 के0 रैना द्वारा सेनानायक ददन पाल को शाल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेनानायक ददन पाल द्वारा मौजूद सभी वरिष्ठ नागरिकों का पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।