चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया अभियान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कनखल पुलिस ने किया कई दुकानदारों का चालान, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी
हरिद्वार, 24 जनवरी। लगातार दुघर्टनाओं का कारण बन रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाना कनखल पुलिस ने लाटोवाली, कुम्हारगढ़ा, पहाड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। प्रतिबंधित चायनीज मांझे से उलझने के कारण लोगों एवं पक्षियों के घायल होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार से चाईनीज मांझे की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अभियान शुरू किया है।

अभियान के तहत पतंग व मांझा बेचनेवाली दुकानों पर औचक छापेमारी कर कई दुकानदारों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए मौके से बरामद अवैध चाइनीज मांझे को नष्ट किया गया। विक्रेताओ को सार्वजनिक तौर पर चाइनीज मांझे के कारण हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए चेताया गया कि चाइनीज मांझा बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी। गौरतलब है कि चाईनीज मांझे में उलझने के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं। तीन दिन पूर्व कनखल निवासी एक युवक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था।

बुरी तरह घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। चिकित्सकों को उसके गले पर दर्जनों टांके लगाने पड़े थे। इसके पूर्व श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी चाईनीज मांझे की चपेट में आ चुके हैं। गनीमत रही उन्होंने ठण्ड से बचने के लिए गले में शाॅल लपेटा हुआ था। इसके अलावा भी चाईनीज मांझे के कारण रोजाना दुघर्टनाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *