तनवीर
हरिद्वार, 22 जनवरी। हरिद्वार-पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग बोर्ड और कब्जों को हटाया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने मार्ग के दोनों ओर निरीक्षण कर नियमों के विपरीत लगाए गए सभी होर्डिंग हटवा दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी मार्ग पर अवैध होर्डिंग हटाए गए थे, लेकिन नियमों की अनदेखी कर दोबारा बोर्ड लगाए जा रहे थे।
जिसे इस बार पूरी तरह से हटाया गया है। अधिकारियों ने संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण या अवैध होर्डिंग लगाए गए तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर ने बताया कि पुरकाजी, लक्सर, हरिद्वार मार्ग को अवैध होर्डिंग और कब्जों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी नियमित निगरानी जारी रहेगी। अभियान के दौरान सहायक अभियंता परमवीर सिंह, अपर सहायक अभियंता भीम सिंह मेहर, महावीर बेरावान और अनूप रावत सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।


