लावारिस अस्थियों को मिलेगी मां गंगा की गोद

Haridwar News
Spread the love

विकास झा

देवोत्थान सेवा समिति(पंजी. ) के अध्यक्ष व दैनिक वीर अर्जुन के संपादक अनिल नरेंद्र के तत्वाधान में 19वीं में अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का आयोजन 3 अक्टूबर 2020 को किया जा रहा है। 19 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ दिनांक 2 अक्टूबर को शहीदी पार्क, नजदीक खूनी दरवाजा, आईटीओ दिल्ली – 2 से होगा, एवं 3 अक्टूबर को हरिद्वार की उपनगरीय कनखल स्थित सती घाट पर मां गंगा में विसर्जन के साथ संपन्न होगा।
हरिद्वार में निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला, हरिद्वार से चलकर भीमगोडा बाईपास हाईवे से होते हुए संस्कारी चौक बंगाली मोड कनखल चौक बाजार होते हुए
यह यात्रा कनखल के सती घाट पहुंचेगी। जहां पूर्ण विधि-विधान से दिल्ली, एनसीआर विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्रित की गई लावारिस अस्थियों को मां गंगा में विसर्जित किया जाएगा। वैश्विक महामारी करो ना के संक्रमण काल को देखते हुए इस बार अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को सादगी एवं भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार निकाला जाएगा । सभी उपस्थित जनों से विनम्र निवेदन है कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मास्क लगाकर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । हरिद्वार में कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देव उत्थान सेवा समिति उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, महामंत्री पंडित उमेश कौशिक प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव तुम्बडि़या, श्रीमती टीना शर्मा, पुण्यदायी अभियान सेवा समिति उत्तराखंड हरिद्वार के प्रांतीय प्रभारी रविंद्र गोयल राजवंशी, प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी , प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग, डॉक्टर चंद्रधर काला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष यशपाल विजन, प्रांतीय मंत्री जानकी प्रसाद और निशुल्क उत्तरांचल पब्लिक स्कूल, भीमगोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अरोड़ा महामंत्री राकेश बजरंगी सहित सभी व्यापारी भाइयों का विशेष सहयोग रहेगा।

                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *