पुलिया में भरा बरसाती पानी बना परेशानी का सबब,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

पहली ही बारिश में खुली नव निर्मित ज्वालापुर रेलवे अण्डर पास की पोल: सुनील अरोड़ा

हरिद्वार, 20 मई। नव निर्मित ज्वालापुर रेलवे अण्डर पास में बरसाती पानी भरने से कई वाहन चालक फंस गये। वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। रेलवे फाटक ज्वालापुर निवासियों द्वारा कई वर्षों से अण्डर पास पुलिया की मांग की जा रही थी। रेलवे विभाग द्वारा अण्डर पास पुलिया का निर्माण किया गया था लेकिन अण्डर पास पुलिया में पानी निकासी का कोई समाधान नहीं होने कारण तीन-चार फुट पानी पुलिया में भर गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेलवे विभाग के अधिकारियों को अण्डर पास पुलिया निर्माण के समय ही क्षेत्रवासियों द्वारा बरसाती पानी भरने की संभावनाएं बतायी गयी थी लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि जिस दौरान अण्डर पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा था रेलवे अधिकारियों को टीन शेड डाले जाने की बात कहीं गयी थी।

अण्डर पास पुलिया में पानी निकासी का समाधान बहुत जरूरी था जबकि भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया के नीचे पूर्व से ही बरसाती पानी भरता चला आ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने इस बात का संज्ञान भी नहीं लिया। रेलवे अण्डर पास पुलिया में रानीपुर रेलवे पुलिया से भी ज्यादा मात्रा में पानी भर रहा है और इसका निकासी का भी कोई समाधान नहीं है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द रेलवे अण्डर पास पुलिया में पानी निकासी का मोटर लगाया जाये जिससे समस्या का समाधान हो सके। रेलवे अण्डर पास पुलिया काफी गहरी है जिन कारणों से दोनों ओर निकास द्वार से पानी भारी मात्रा में एक जहां एकत्र हो रहा है।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि काफी लोगों को अण्डर पास बनने से सुविधा मिली थी लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण पहली ही बारिश में निर्माण की पोल खुल गयी जबकि ज्वालापुर के व्यापारियों में भी रेलवे अण्डर पास में जल भराव होने से गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *