यमुना नदी की सफाई अभियान रहा सफल, जलस्तर में हुई वृद्धि

Haridwar News
Spread the love

राधा स्वामी सतसंग सभा ने 5 अप्रैल से बैकुंठ धाम पर यमुना नदी की सफाई का जो अभियान चला रखा है, उसके बहुत ही सुखद एवं अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। यमुना तट न केवल साफ सुथरा एवं मनोरम स्थल बन गया है अपितु यमुना नदी का जल भी साफ एवं निर्मल हो गया है। राधा स्वामी सतसंग सभा के प्रयासों से बैकुंठ धाम के तटों पर यमुना का जल स्तर पहले से बहुत बढ़ गया है।

कम जल स्तर के कारण जहां पहले मानव चालित नाव का चलना मुश्किल होता था, आज जल स्तर में वृद्धि के कारण मोटर चालित नौका भी बहुत ही आसानी से चल रही है। “हथनी कुंड“ बैराज से भी अधिक जल निकासी के कारण अगले कुछ दिनों में जलस्तर में और अधिक वृद्धि हो जायेगी।जिससे बैकुंठ धाम पर यमुना का प्रवाह और अधिक बढ़ जायेगा।
राधा स्वामी सतसंग सभा के प्रयासों से बैकुंठ धाम के तट प्रदुषण मुक्त हो कर बहुत ही मनोरम एवं आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं। यमुना के साफ एवं निर्मल जल में नौका विहार करने का अनुभव अपने आप में बहुत ही आनंदित करने की महत्ता/क्षमता कर चुका है। राधा स्वामी सतसंग सभा के प्रयासों की 05 मई काे आयाेजित अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप में विश्व भर के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञाें इत्यादि ने भी भूरि – भूरि प्रशंसा की है तथा राधा स्वामी सतसंग सभा के प्रयासों को अतुलनीय एवं अनुकरणीय बताया है जिससे यमुना नदी शीघ्रातिशीघ्र प्रदुषण मुक्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *