राहत चैक प्रदान किया

Haridwar News Social
Spread the love

देश को कोरोना मुक्त बनाना है। –भीमसेन

राज्य आंदोलनकारी समिति के सदस्य चमोली गढ़वाल थराली निवासी भूपेंद्र सिंह रावत  ओर समिति के हरिद्वार के पूर्व जिलाध्यक्ष रुड़की निवासी राजेन्द्र रावत व रुड़की से ही जगदीश खड़ायत के द्वारा तहसीलदार रुड़की को अपनी एक माह की पेंशन रुपए 3100 की धनराशि का चैक ओर भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसडीएम थराली को मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड के नाम दिया गया यह धनराशी 9300 हजार कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ चिन्हित आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के सदस्यों द्वारा दी गई है। समिति के अन्य सदस्य भी अपना सहयोग करने पर विंचार कर रहे हैं। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के पूर्व प्रवक्ता भीमसेन रावत ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के इस संकट के समय में हम सब अपने देश और प्रदेश की सरकारों के साथ हर संभव मदद के लिए तैयार रहना है।

कोरोना के वायरस से बचनें के लिए सभी को अपना सहयोग देना पडेगा। राज्य के निवासियों को एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा दिए निर्देशो का पालन सभी प्रदेश वासियों को करना है। अपने घरो से बाहर ना आएं तभी हम सबकों कोरोना जैसी बिमारी से बचा सकते है। सरकार के फैसले का पालन कर अपने ओर दुसरों के जीवन पर आ रहे संकट को घरों मे रहकर ही दुर भगाया जा सकता है। भीमसेन रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार व देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन जनता हित में ही किया गया है। अपने घरों से बाहर ना आएं। कोरोना वायरस संक्रमण की तरह फैल रहा है। जागरूक नागरिक बन सहयोग प्रदान करे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *