गरीबों को खाना उपलब्ध कराने में जुटी उत्तरांचल पंजाबी महासभा

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

Amrish

गरीब मजदूरों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा-सुनील अरोड़ा

हरिद्वार, 29 मार्च। लाॅकडाउन में गरीबों को खाना उपलब्ध कराने के लिए तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से प्रतिदिन ढाई हजार लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। संस्था की ओर से नगर क्षेत्र के ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, भगत सिंह चैक, रानीपुर मोड़, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, चण्डी चैक, रामनगर, शिवालिक नगर के अलावा सराय, जगजीतपुर, रावली महदूद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के स्वयंसेवी सड़कों पर घूम घूम कर गरीबों को खाना पहुंचा रहे हैं। गरीबों को खाना पहुंचाने की इस मुहिम में दर्जनों युवा लगे हुए हैं।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के गढ़वाल मण्डल प्रभारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि लाॅकडाउन की पूरी अवधि में गरीबों को मदद पहुंचाने के लिए संस्था की मुहिम जारी रहेगी। शहर में किसी भी मजदूर, गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन होने पर काम धंधा बंद होने से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। बाहर से काम करने आए मजदूर परिवार सहित घर जाने की जुगत में सड़कों पर भटक रहे हैं। ऐसे लोगों के सामने खाने की समस्या बनी हुई है। इसको देखते हुए संस्था ने मदद करने का बीड़ा उठाया है।

सुनील अरोड़ा ने बताया कि माता वैष्णों देवी स्कूल व मंदिर की ओर से प्रतिदिन खाने के 101 पैकेट संस्था को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  जिला अध्यक्ष अमर कुमार कुमार तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि संकट के इस समय सभी को मानवता का परिचय देते हुए मदद के लिए आगे आना चाहिए। संस्था की और पके हुए खाने के साथ कच्चा राशन भी वितरित किया जा रहा है। संस्था के स्वयंसेवियों के अलावा प्रशासन की मदद से भी गरीब असहायों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। खाना वितरित करने में मोहन पाहवा, लक्की पाहवा, तीसू, रवि धींगड़ा, प्रदीप कालरा, देवेंद्र चावला, किशोर अरोड़ा, विमलेश आहूजा, करण मल्होत्रा, संदीप कपूर, सुरेश कोचर, प्रवीण अरोड़ा, विक्की तनेजा, ऋषि गाबा, अशोक झाम, राकेश मल्होत्रा, प्रमोद पांधी, नागेश, सुनील मदान, हैप्पी, नीरज कथूरिया आदि सहयोग कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *