सद्भाव बढ़ाती हैं खेल प्रतियोगिता-राजा अली

Sports
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 11 मार्च। ज्वालापुर के अहबाब नगर में प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 मार्च से शुरू हुई प्रतियोगिता में 22 मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता का उदघाटन युवा समाजसेवी व बसपा नेता मुकर्रम हाशिम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भीम आर्मी नेता अथर अंसारी भी मौजेद रहे। आयोजक कमेटी के राजा अली ने बताया कि अहबाब नगर प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी मैच रात में खेले जाऐंगे।

टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के युवाओं का क्रिकेट प्रतियोगिता से माध्यम अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। राजा अली ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। क्रिकेट प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित की जानी चाहिए। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी अपने हुनर को दिखा सकें।

मुख्य अतिथि अकरम हाशिम ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिताएं सामाजिक सद्भाव बढ़ाने में भी सहायक होती हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता हैदर नकवी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *