धार्मिक संपत्तियों पर कुदृष्टि के संतों के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 16 जून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में देवपुरा चैक स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पार्क में धरना देकर संतों द्वारा जनप्रतिनिधि पर लगाए जा रहे अखाड़ों व आश्रमों की संपत्ति पर कुदृष्टि रखने के आरोपों की उच्च स्रतीय जांच कराए जाने की मांग की है।
धरने को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पिछले कई दिनों से संतों द्वारा एक जनप्रतिनिधि पर अखाड़ों आश्रमों की संपत्ति पर कुदृष्टि रखने के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार को संतों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच करानी चाहिए। पार्षद राजीव भार्गव और यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को देवभूमि में धार्मिक संपत्तियों को खुर्द खुर्द किए जाने के संतों के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और सोम त्यागी ने कहा कि भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार यदि संतों के आरोपों की सीबीआई जांच नहीं कराती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवभूमि में संतों को अपने अखाड़े और आश्रमों की संपत्ति को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस प्रवक्ता नितिन तेश्वर और ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू ने कहा कि संतों के आरोपों की जांच के साथ ईडी से जनप्रतिनिधि की संपत्ति की जांच करायी जाए।

धरना देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, बी.एस तेजियान, कैलाश प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, उदयवीर सिंह चैहान, महावीर वशिष्ठ, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी, धनीराम शर्मा, जतिन हाण्डा, तरूण व्यास, दीपक पाण्डेय, मोहन कुमार, हरजीत सिंह, विजय प्रजापति, अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, करणसिंह राणा, ओम मलिक, नकुल माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, रणवीर शर्मा, हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बड़थ्वाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *