राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र की हत्या के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र की हत्या के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार, 16 अगस्त। राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति वर्ग के 9 वर्षीय छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मटके से पानी पीने पर स्कूल के हेडमास्टर द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद जब सारा देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। तब राजस्थान के जालोर में अनुसूचित जाति के 9 साल के छात्र मासूम इंद्रकुमार मेघवाल को स्कूल में मटके से पानी पीने पर हेड मास्टर शैलू सिंह ने पीट-पीटकर मासूम इंद्र कुमार मेघवाल को बेदर्दी से बुरी तरह पीटा।

जिससे बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। आजादी के 75 साल बाद भी अनुसूचित जाति समाज छूआछूत जैसी बुराई के चलते उत्पीड़न झेल रहा है। उन्होंने कहा कि 105 साल पूर्व 1917 में बाबा साहेब का उनके ऑफिस में पानी का घड़ा छूने पर मनुवादियों ने भारी विरोध किया था और आज 105 साल बाद 9 साल का अबोध छात्र इंद्र कुमार मेघवाल जातिगत मानसिकता का शिकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि दोषी हेड मास्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक छात्र के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आवास दिया जाए। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में चमार वाल्मीकि महासंघ के जिलाध्यक्ष भानपाल रवि, डा.राजकुमार, प्रदेश अध्यक्ष बीएमपी संजय मूलनिवासी, नरेश प्रधान, एडवोकेट रूपचंद, एडवोकेट सचिन बेदी, रविंद्र कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी सी.पी.सिंह, मनजीत सिंह कटारिया, अजय कुमार, ब्रह्मपाल, अरविंद, अशोक कुमार कटारिया, एडवोकेट नवीन चंचल, दीपक राठौर, आशु चंचल, ललिता रानी, अनिल कुमार, विशेष, सचिन पेवल, पूर्व प्रिंसिपल फूल सिंह, पास्टर सुरेंद्र, शिवकुमार, जितेंद्र तेश्वर, रफलपाल, सूरजपाल, मास्टर जगदीश, कुलदीप कांगड़ा, अभिनव कुमार चंचल, विशाल प्रधान, नीरज बागड़ी, नीलम, बबीता, बलजोरी, दीपा, ममता, इंजी.अमित कुमार चनालिया, सतपाल शास्त्री, जसवंत तेश्वर, आशीष, संजीव बाबा, सुनील राजोर, जितेश जाटव, रोहित कुमार, हरिराम, संजय पारचा, मनी, जगन, अनुराग, अनिल कुमार चमार, रूपचंद आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *