राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बतायी समस्याएं

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 जनवरी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा शैक्षिक उन्नयन, शिक्षकों की समस्यायों सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की। इस अवसर पर पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि वह शिक्षक परिवार का हिस्सा हैं। सभी साथ मिलकर उत्तराखंड के शैक्षिक विकास के लिए कार्य करेंगे। कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ पूरी तरह उनको मिल सके यही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की पार्टी संगठन शिक्षकों एवं सरकार के मध्य सेतु का काम करेगा।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक शैक्षिक विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहुत सारी समस्याएं लंबित हैं। साथ ही विद्यालय संचालन में विभिन्न प्रकार के अवरोध आ रहे हैं। जिनका शीघ्र निराकरण होना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य ने बच्चों को जूते, बैग का भुगतान, एसएनए खातों का संचालन, विभागीय भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, मंत्री मोहित वर्मा का बुके प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन डा.शिवा अग्रवाल ने किया। प्रतिनिधि मण्डल में कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सहगल, विनेश चौहान, गंगा प्रसाद कोठारी, अवधेश पालीवाल, विकास कुमार, विनय राणा, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती नीलम, संरक्षक अमरीश चैहान, अजय चैहान, चंद्रकांत बिष्ट, यशपाल दरगन सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *