रक्तदान शिविर का आयोजन कल

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 18 जनवरी। युवा चेतना पखवाड़े के तहत एसएमजेएन कालेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) के तत्वावधान में मंगलवार को (आज) आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा.सुषमा नयाल को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय कुमार माहेश्वरी एवं डा.सरस्वती पाठक शिविर के आयोजन में सहयोग करेंगे।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश के डा.आशीष जैन ने बताया कि इस शिविर के सन्दर्भ में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर के शिविर आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश में रक्त अल्पता के दृष्टिगत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवन दान है और इसका कोई विकल्प भी नहीं है। उन्होंने छात्र छात्राओं, सहयोगी संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी के कैंडेटस, पूर्व छात्र छात्राओं एवं अन्य रक्तदान करने के इच्छुक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर रक्त दान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *