रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय वाहन चोर चोरी की 9 बाइक बरामद

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 दिसम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 बाइक बरामद की गयी हैं। आरोपी मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजमा देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पॉक्सो के मामले में भी जेल जा चुका है। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से हिमान्शु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रामदास वाली थाना मण्वाली बिजनौर उ.प्र. हाल किरायेदार भगवतीपुरम कनखल को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज में बीएससी फाईनल ईयर का छात्र है व आरोपी अमित पाल एमएस कॉलेज श्यामपुर पुर आईटीआई सेकेंड ईयर का छात्र है। अमित पाल थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश से पॉक्सो के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी घर की आर्थिक स्थिति सही न होने व महंगे शौक तथा नशे की लत पूरा करने के लिए बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दोनों ने हरिद्वार, सहारनपुर, आदि क्षेत्रों में कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

उनकी निशांदेही पर भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों में छिपाकर रखी गयी चोरी की अन्य 8 मोटर साइकिलें बरामद की गई। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसआई विकास रावत, एसआई मंजुल रावत, एएसआई नन्दकिशोर, कांस्टेबल दीप गौड़, विवेक गुसांई, संजय रावत, अजय, सीआईयू इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *