पावर लिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर रंजीता ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 नवम्बर। कर्नाटक के बैंगलुरु में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में उत्तराखंड की ओर से महिला वर्ग में 57 किलो वर्ग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने एक रजत ओर एक कांस्य पदक जीत कर हरिद्वार और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रंजीता आगामी जून अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठबाजार में निवासी स्व.मुखराम की 4 बेटियों में सबसे छोटी रंजीता भेल इंटरनेशनल क्लब में उत्तराखंड पुलिस में एसआई अमित कुमार से पावरलिफ्टिंग की कोचिंग लेती है।

रंजीता ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थीं जब वे 11 साल की रही होंगीं पिता की मृत्यु के बाद मां.स्यामा देवी ने मेहनत मजदूरी कर चारो बहनों को पढ़ाया। कोविड काल में माता का भी देहांत हो गया। रंजीता एक बहन आंगनबाड़ी में ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। जबकि वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने पावरलिफ्टिंग को मात्र एक शौक के तौर पर लिया।

लेकिन उनकी मेहनत देख कर उनके कोच एसआई अमित कुमार ने उन्हें पावर लिफ्टिंग को कैरियर के तौर पर लेने की सलाह दी। जिसके बाद वे अपने कोच के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे अमेरिका में भी पदक जीत कर अपने देश और उत्तराखंड के साथ साथ हरिद्वार का नाम भी रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *