रिटेनिंग वॉल निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मण्डल

Haridwar News Politics
Spread the love

हरिद्वार, 01 मार्च। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा पावन धाम-सप्त सरोवर मार्ग को लिंक करने के लिए किये जा रहे अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के निर्माण की मांग नगरवासियों ने की है।
इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में जन प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया।
मुखिया गली में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हाईवे निर्माण में क्षेत्रीय निवासी व व्यापारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अफसोसजनक स्थिति यह है कि एनएचएआई के अधिकारियों ने डूब क्षेत्र की अनदेखी कर बिना सर्वे किये अण्डर पास हेतु रिटेनिंग वॉल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया। रिटेनिंग वॉल के निर्माण से जहां सैकड़ों दुकानदारों की आजीविका प्रभावित हो रही है वहीं हजारों क्षेत्रवासियों के समक्ष वर्षाकाल में जल भराव का संकट उत्पन्न हो गया है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लगभग 800 मीटर लम्बी रिटेनिंग वॉल के निर्माण से मुखिया गली, शिवनगर, मस्त राम गली, सप्त सरोवर मार्ग, पावन धाम मार्ग, कमल दास कुटिया, दुर्गानगर में आने वाला बरसाती पानी भारी तबाही मचा सकता

व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि रिटेनिंग वॉल के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु इस संदर्भ में जिलाधिकारी को अवगत कराकर समस्या निदान का प्रयास किया जायेगा।
पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि मोतीचूर, हरिपुर कलां, सप्त सरोवर मार्ग से आने वाले पानी के चलते वर्षाकाल के चार माह में यह क्षेत्र डूब क्षेत्र बना हुआ रहता है तथा लगभग छह फीट पानी यहां सड़कों पर होता है। ऐसे में यहां रिटेनिंग वॉल का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अव्यवहारिक व दुर्घटना को निमंत्रण देना जैसा साबित होगा।
शहर व्यापार मण्डल के कमल बृजवासी ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु शहर व्यापार मण्डल संघर्ष करेगा। इस संदर्भ में सोमवार को जिलाधिकारी व नगर विकास मंत्री से प्रतिनिधि मण्डल भेंट कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से उन्हें अवगत करायेगा।
शिव शक्ति व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासी, स्थानीय दुकानदार, पार्षदगण व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि कल प्रातःकाल जिलाधिकारी से भेंट कर रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के माध्यम से अण्डर पास निर्माण की मांग करेंगे।
पूर्व पार्षद देवेन्द्र मनवाल व प्रदीप कालरा ने संयुक्त रूप से कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आश्वासन दिया है कि एनएचएआई के अधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकलवाया जायेगा। क्षेत्रवासियों के साथ समूचे हरिद्वार का व्यापार मण्डल सहयोग प्रदान करेगा।
इस मौके पर शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री राजीव पाराशर, पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, डॉ. श्यामलाल पुरी, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, मृदुल कौशिक, हरीश शर्मा, नरेश गिरि, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, अमित गुप्ता, हंसराज आहूजा, रूपेश शर्मा, आशू आहूजा, बागेश्वर पाण्डे, प्रेम राणा, मोहनचन्द पुनेठा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया ने भी स्थानीय व्यापारियों को अपना समर्थन प्रदान किया।
स्थानीय व्यापारी अमरपाल प्रजापति, ठाकुर ओमप्रकाश, रमाकान्त शर्मा, भागीरथ प्रजापति, विजय पाल, अभिषेक गोस्वामी, अंकित प्रजापति, अनिता पाल, विक्की राणा, आशु प्रजापति, रामकुमार पाल, संजय पाल, अम्बूराम प्रजापति, कन्नू रावत, गौरव प्रजापति, शंकर, अस्मित पाल, शस्मित पाल, प्रशांत पाल, सुनील, सुनीता, राजन निषाद, मदन निषाद, ओमप्रकाश पाल, शिमला पाल, प्रिंस, संजू पाल, विक्की पाल, सूरज, आकाश, महावीर, अमरपाल प्रजापति, राकेश चौहान, विरेन्द्र चौहान, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, देवन्द्र चौहान, सुमित चौहान, मुकेश, नितिन धीमान, गगन, आयुष पाल, गगन बहादुर, यश पाल, सत्यम प्रजापति, विजेन्द्र पाल, तुषार पाल, छोटू पाल, राजकुमार पाल, अंकित राणा, अमित राणा, गौरव निषाद, सोनू गिरि, सुनील सैनी, शुभम होल्कर, विनित पाल, नरेश ठेकेदार, उमेश भारद्वाज, नीरज शर्मा, आशु आहूजा, दीपू रावत, दीपू तोमर, लक्की, रवि कुमार, शेखर, सोनू, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, रामदयाल यादव, मांधाता गिरि, विशाल गुप्ता समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने एकत्र होकर रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर निर्माण की मांग हेतु जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *