कांवड़ मेला संपन्न होने पर रिक्शा चालक समिति ने किया प्रसाद वितरण

Haridwar News
Spread the love

राजकुमार पाल


हरिद्वार, 26 जुलाई। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर रिक्शा चालक वेलफेयर समिति ने समिति के बस स्टैण्ड स्थित कार्यालय पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का समापन किया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर खीर का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर रिक्शा चालक वेलफेयर समिति के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद सुभाषचंद ने कहा कि देश भर से गंगा जल लेने आने वाले कांवड़ियों की सेवा सत्कार करना सबका कर्तव्य है

समिति द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करना सराहनीय है। रिक्शा चालक वेलफेयर समिति के अध्यक्ष परमिन्दर कुमार ने कहा कि अतिथी देवो भव भारत की परम्परा है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष शिविर का आयोजन कर कांवड़ियों की सेवा सत्कार किया जाता है। लगातार चलने वाले शिविर में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य दिनरात कांवड़ियों की सेवा में योगदान करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष समिति की और से कांवड़ियों की सेवा के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए मेला डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी भोजन व पेयजल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष लक्की, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन, सचिव कमल, संगठन मंत्री सतीश, धर्मेन्द्र चावरिया, हैरी राठौर, धन सिंह, सुभाष, कपिल विश्नोई, नरेश लाला, प्रेमकुमार, सीताराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *