विडियो :-हरकी पैड़ी जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर रिक्शा चालकों ने दिया धरना

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 9 सितम्बर। पंचपुरी रिक्शा चालक समिति की ओर से शिव मूर्ति पर सांकेतिक रूप से धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए रेलवे स्टेशन रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजू मनोचा ने कहा कि साइकिल रिक्शा का संचालन नगर निगम के माध्यम से किया जाता है। रिक्शा, तांगा एवं चालक का लाइसेंस नगर निगम के माध्यम से उचित शुल्क लेकर जारी किया जाता है। गरीब रिक्शा चालक हरिद्वार आने वाले यात्रियों को उचित मजदूरी लेकर से हरकी पौड़ी ले जाते हैं।

हरिद्वार नगर निगम के बाइलॉज में भी स्पष्ट तौर पर लिखा है कि साईकिल रिक्शा रेलवे स्टेशन व रोडवेज से हरकी पैड़ी तक जा सकती है। लेकिन कुछ वर्षों से हरिद्वार में यात्रियों की संख्या की अत्यधिक बढ़ोतरी को देखते हुए रिक्शा चलाकर परिवार का भरणपोषण करने वाले रिक्शा चालकों ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने में हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को रोटेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से हरकी पैड़ी तक साईकिल रिक्शा के संचालन की अनुमति देनी चाहिए।

बस स्टैंड रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष परमिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन को रिक्शा चालकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सभासद सुभाषचंद के नेतृत्व में सभी रिक्शा चालक मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन भी देंगे। इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस रिक्शा यूनियन के प्रधान राजा चंचल, गुलशन अरोड़ा, पवन कुमार, प्रेम कुमार प्रधान, अजय कुमार, राकेश, अमरनाथ, सुखलाल, गंगाचरण, हरिकुमार, सुरेश कुमार, सुरेश अरोड़ा, हरि राम, हरी कश्यप एवं समस्त रिक्शा चालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *