विडियो:-रूद्रांश जनसेवा ट्रस्ट ने किया मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान कर रहा है ट्रस्ट-रजनी वालिया
हरिद्वार, 1 दिसम्बर। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रूद्रांश जनसेवा ट्रस्ट के जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित कार्यालय पर मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.राजीव रंजन तिवारी, सोशल कांउसलर त्रिशा ने शिविर में आए लोगों और स्कूली छात्र-छात्राओं की जांच की और उचित परामर्श दिया

कमल पांडे ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया। शिविर का शुभारंभ रूद्रंाश जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया और समाजसेवी कुलदीप वालिया ने किया। रजनी वालिया और कुलदीप वालिया ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों के तहत रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, जरूरतमंदों को कपड़े व भोजन वितरण जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि आज के दौर में अधिकांश लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जूझ रहे हैं।

इसे देखते हुए ग्रामीणों की सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। डा.राजीव रंजन ने बताया कि मानसिक तनाव आज एक प्रमुख स्वास्थ्य बन चुका है। अधिकांश लोग किसी न किसी रूप में इसका सामना कर रहे हैं। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आने वाले लोगों की जांच कर उचित परामर्श और जरूरत होने पर दवाएं भी दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कई कारण हैं।

जिनमें आनुवांशिक, हार्मोस अनबैलेंस, बदलती सामाजिक परिस्थितियां और भौतिकता आदि प्रमुख हैं। तनाव से बचने और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन और नियमित व्यायाम आदि का पालन करें। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के साथ प्रभावित लोगों की काउंसलिंग और इलाज किया जाता है। इस दौरान रजनी वालिया, कुलदीप वालिया, समाजसेवी मिनी पुरी, मनीषा वालिया, नुपुर वालिया, गायत्री वालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *