सैनी समाज ने फूंका सरकार का पुतला

Haridwar News Politics
Spread the love

राहत अंसारी


मुकद्मे वापस ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी
हरिद्वार, 28 अगस्त। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगो ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पुतला दहन किया। भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए सैनी समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए चंद्राचार्य चौक पहुंचे और प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं के दबाव में पुलिस ने समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है।

जिनमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन सैनी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में समाज हित के मुद्दों पर एकत्र हुए लोगों पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकद्मे दर्ज कर दिए गए। साहब सिंह सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मुकदमे वापस न लिए गए तो गांव गांव में सरकार के खिलाफ मुहिम चलायी जाएगी और पुतले दहन किए जाएंगे। राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछले दिनों में फेरूपर में सैनी समाज की और से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर राजनीतिक लोगों के दबाव में समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस में जबरदस्ती मुकदमे दर्ज कर दिए गए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सैनी समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यदि जल्द मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान ब्रहमपाल सैनी, शुभम सैनी, योगेश सैनी, जगपाल सिंह सैनी, डा.धूम सिंह और यशवंत सैनी समेत सैनी समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *