समक्ष जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा का स्वागत किया

Haridwar News
Spread the love

तनवील


हरिद्वार, 21 फरवरी। सक्षम के जिलाध्यक्ष बनाए गए संदीप अरोड़ा का डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज पढाई के दौरान उनके सहपाठी रहे तथा वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कालेज के कुछ नए छात्र भी उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। संदीप अरोड़ा डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में छठी से बारहवीं कक्षा के छात्र रहे। वह कॉलेज के सामान्य छात्रों के बीच पढ़ने वाले एकमात्र मूक बधिर छात्र थे।

चंद्राचार्य चौक स्थित होटल में स्वागत के दौरान पूर्व छात्र राममूर्ति और राजेंद्र रावत ने कहा कि संदीप अरोड़ा ने एक दशक की समाजसेवा में हासिल किए गए मुकाम के चलते सक्षम ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनके सक्षम का जिलाध्यक्ष बनने से कालेज का गौरव बढ़ा है। उद्योगपति नीरज कुमार गुप्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल भास्कर ने कहा कि संदीप अरोड़ा असहाय लोगो की सेवा के साथ साथ पशुओं की भी सेवा कर रहे है।

एडवोकेट प्रभाकर कश्यप और आर्किटेक्ट प्रदीप चौधरी ने कहा कि संदीप अरोड़ा ने कोरोनाकाल मे 51 दिन लगातार जरूरतमंदों को राशन बांटकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। निरंजनी अखाड़े के लेखाकार एसडी त्यागी और विभिन्न कंपनियों में कार्यरत अमन काला, मुकेश गिरी और वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सक्षम ने जिलाध्यक्ष के पद पर एक सही व्यक्ति का चुनाव किया। इसके लिए उन्होंने सक्षम के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान सभी ने बैठकर कॉलेज के पुराने दिनों को याद किया और आपस में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *