हरिद्वार :-ज्वालापुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से संतरे एवं स्ट्रौबरी चोर को धर दबोचा। फल कारोबारी मेहरबान निवासी जमालपुर कला द्वारा दुकान से संतरे एवं स्ट्रौबरी के डिब्बे चुराने की लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करते हुए, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से फल चोर शाहिद निवासी एकड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1100 रुपए नकद एवं रेडा बरामद किया गया है ।आरोपी चोर के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।संतरे एवं स्ट्रौबरी की चोरी से आसपास के लोग भी हैरान हैं।
संतरे एवं स्ट्रौबरी चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शमशेर अली,कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ,चौहान रोहित कुमार शामिल रहे।