सनातन संस्कृति को अपनाएं युवा-पंडित अधीर कौशिक

Dharm Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 3 मार्च। गुरूजी कैटर्स द्वारा समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में प्रथम पेशवाई में शामिल संत महापुरूषों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दीपक शर्मा, जलज कौशिक, चांद गिरी, जेपी बड़ोनी, नरेंद्र श्रमिक, विनोद मिश्रा, सुमेश चावला, विनीता शर्मा, रिया कौशिक आदि ने पेशवाई में शामिल संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पेशवाई में शामिल महापुरूषों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।

गीत गोविन्द बेंकट हाॅल मार्ग के समीप पुष्पवर्षा कर पेशवाई में शामिल संतों का स्वागत करते पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों द्वारा प्रसारित दिव्य संदेश पूरे विश्व को आलोकित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी को संत महापुरूषों के सानिध्य में सनातन धर्म को गति देने में सहयोग करना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संत महापुरूषों के मार्गदर्शन में हिंदू संस्कृति मजबूती की ओर बढ़ रही है। युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग सनातन परंपरांओं को अपनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *