विडियो :-संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस कमेटी ने की बैठक

Politics
Spread the love


निष्क्रिय वार्ड व बूथ अध्यक्षों को हटाने की तैयारी

हरिद्वार, 21 दिसंबर। महानगर कांग्रेस कमेटी की यूनियन भवन मायापुर में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने ब्लाॅक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक माह के अंदर निष्क्रिय चल रहे वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों के स्थान नई नियुक्ति की जाए और प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाए।

पार्टी में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम के सभी 60 वार्ड तथा शिवालिकनगर नगर पालिका के सभी 13 वार्ड में अध्यक्ष नियुक्त हैं। सभी की बैठक बुलाकर उन्हें कार्ययोजना सौंपी जाएगी तथा जो भी दिशा निर्देश प्रदेश से आएगा उनको तुरंत पूरा किया जाएगा। प्रदेश सचिव प्रदीप चैधरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। दिनदहाड़े लूटमार तथा छोटी बच्चियों के साथ अनाचार हो रहा है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जनता खौफ से घरों में से बाहर नहीं निकल रही है। ऋषिकुल कॉलोनी में 11वर्ष की बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करके उसकी हत्या कर दी गयी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दो वर्ष से हरिद्वार की जनता को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। परंतु नगर विकास मंत्री कोई भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं। इसमें जनता पिस रही है जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जो सरकार नहीं कर सकती उसको रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार महिलाओं के हत्यारों तथा बलात्कारियों को वकील तथा पैसा उपलब्ध कराती है।

इससे ज्यादा और शर्म की क्या बात हो सकती है। नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, शैलेन्द्र एडवोकेट, गुलबीर सिंह ने कहा कि 1 सप्ताह में सभी वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों का निर्धारण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ की तथा प्राधिकरण की अनियमताओं को लेकर एक धरना प्राधिकरण पर दिया जाएगा। हाजी नईम कुरैशी व हाजी रफी खान ने कहा कि यदि ज्वालापुर में कुंभ निधि से कार्य नहीं कराए गए तो आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में बीना कपूर, विशाल राठौर, अशोक शर्मा, सतीश कुमार, महंत श्यामपुरी, अरविंद चंचल, जटाशंकर श्रीवास्तव,रचित अग्रवाल, दिनेश पुंडीर, प्रदीप अग्रवाल, अजय शर्मा सभासद, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, शिव कुमार जोशी, शाहनवाज कुरेशी, कैलाश प्रधान, सरदार रमणीक सिंह, नीलम शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र सैनी, विकास सिंह, राव फरमान, दीपक कोरी, अनंत पांडे, राजेंद्र गुप्ता, आशीष भारद्वाज, करन सिह राणा, नवाज अब्बासी, अशोक गुप्ता, धर्मपाल ठेकेदार, चोखेलाल, हरिशंकर प्रसाद,अरविंद कुमार आदि ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *