पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


कांवड़ मेले में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करे जल संस्थान-संजय चोपड़ा
हरिद्वार, 8 जुलाई। पुरानी सब्जी मंडी चौक, रामघाट, विष्णु घाट, बड़ा बाजार, मोती बाजार, अपर रोड, ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भल्ला रोड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित होने से गुस्साए विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया और कांवड़ मेले के दृष्टिगत शहर में 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लगभग तीन माह से हरिद्वार के हृदय स्थल मोती बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक इत्यादि क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा शुद्ध पेयजल की पूर्ति बगैर किसी सूचना के बाधित की जा रही है। जिससे तीर्थ नगरी में आने वाले यात्रियों को मजबूर होकर महंगे दामों पर बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। तीर्थ यात्रियों व स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति 24 घंटे जारी रखनी चाहिए। उन्होंने शासन- प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कमेटी का गठन करना चाहिए।

व्यापारी नेता राजेश खुराना ने कहा कि जल संस्थान की लचर कार्यशैली के चलते तीर्थयात्रीयों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है और बोतल बंद पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही धर्मनगरी की पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में श्रमिक कल्याण परिषद के रामस्वरूप रतूड़ी, अवधेश कोठियाल, सुंदरलाल राजपूत, हंसराज अरोड़ा, रवि सभरवाल, कुंवर सिंह मंडवाल, मोहित कुमार गर्ग, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, प्रवीण कुमार, साहिल अरोड़ा, प्रदीप सिंह, किशन कुमार अरोड़ा, संदीप, राजेश दुआ, रोहित, संजय कुमार बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *