लघु व्यापारिया ने किया सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 23 दिसम्बर। सिंचाई विभाग पर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरन दिया। लघु व्यापारियों का आरोप है कि वे वर्षो से गंगा घाटों पर फूल प्रसाद, माला चूड़ी आदि बेचने का काम कर रहे हैं। सिंचाई विभाग अतिक्रमण के नाम पर उन्हें हटाकर फेरी नीति नियमावाली का उल्लंघन कर रहा है।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर विष्णु घाट से लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा फेरी समिति के निर्णय के अनुसार विष्णु घाट पुल के समीप दौ सौ लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जोन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर व स्वरोजगारी के रूप में परिभाषित कर चुके हैं। घाटों पर रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों का सर्वे हो चुका चुका है। नगर निगम द्वारा उन्हें पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं। पहचान पत्र रखने वाले लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाया जाना राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है।

जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय चोपड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराने के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान लघु व्याारियों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ को राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली और राज्य फेरी नीति नियमावली की प्रति भी सौंपी।

धरना प्रदर्शन करने वालों में नंदकिशोर गोस्वामी, भरत माखन, नंदकिशोर कश्यप, कमल पंडित, रामबाबू, अशोक कुमार, गोपाल सिंह, सानू प्रसाद, ओमप्रकाश कश्यप, प्रभात चैधरी, बिरेंद्र कुमार, दलीप, मोहनलाल, विजय गुप्ता, अनिल जैन, लालचंद, दीपक किशोर, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, गीता देवी, चंद्रमणि, सुषमा, लक्की देवी, कलावती, नीलम, गीता, रामदेवी, संगीता कोरी, सुमित्रा देवी, संगीता चैहान सहित भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *