सामाजिक संस्थाये प्रशासन का बढ़ चढ़ कर दे रही है साथ- हरबीर सिंह

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 22 अप्रैल। जहाँ पूरी दुनिया को कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है। बड़े बड़े देश भी इस महामारी से निपटने में नाकाम साबित हो रहे है तो वही भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने से मुश्किल और बढ़ गई है। हालांकि इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाये भी लोगो की मदद के लिये आगे आ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसी कई संस्थाये गरीबो व जरुरतमंदो के लिये भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर इस बाबत जानकारी ली, कि संस्था किन किन क्षेत्रो में लोगो को मदद पहुँचा रही हैं। देश मे लॉकडाउन बढ़ने से सबसे बड़ी समस्या गरीबो के सामने बढ़ गयी है। जो रोजी रोटी कमाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

हालांकि हरिद्वार प्रशासन इन लोगो के लिये भोजन आदि की व्यवस्था अपने ढंग से तो करवा ही रहा है तो वही अपर मेलाधिकारी का कहना है जबसे देश मे कोरोना के मामले सामने आये थे। तभी से जनता व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर  प्रशासन का पूरा साथ दिया है। लॉकडाउन होने से दूर दूर से आये लोग और फैक्ट्रियो में काम कर रहे मजदूर फंस गये थे। जिनके लिये भोजन वितरण का कार्य लगातार जारी है और प्रतिदिन दस से ग्यारह हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। संस्थाओं से अपील की गई है कि आगे गर्मी बढ़ती जा रही है। इसलिये गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखंे। कम भोजन बांटे लेकिन अच्छा भोजन बाटे ,और सामाजिक संस्थाओं से बेहतर सामंजस्य स्थापित करें।

जिसके लिये नोडल अधिकार व सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी भी लगातार इस पर नजर रखते हंै। जिससे कोई भी अव्यवस्था न हो, इस दौरान बैठक में नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव, एच.आर.ड़ी.ए. के उद्यान निरीक्षक कामरेंद्र राठी व सामाजिक संस्थाओं से शिव शक्ति सेवा समिति से रजत अग्रवाल, बाला जी सेवा संस्थान से विभु नैथानी, कश्यप दल फाउंडेशन से देवराज कश्यप,अरुण कश्यप, समाजसेवी जे.पी.बडोनी, सुमित तिवारी आदि कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

फोटो नं.7-सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक लेते अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *