सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया त्रिदिवसीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 अक्तूबर। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश डोमेश्वर शाहू, प्रांत संगठन मंत्री भुवन चंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री ब्रज हरिशंकर, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, विद्या भारती उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डा.विजयपाल सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल, प्रबंधक दीपक सिंघल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप चौहान ने किया।

विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज प्रदेश और उत्तराखंड से शिशु वर्ग, बाल वर्ग, तरुण वर्ग, किशोर वर्ग से 219 छात्र-छात्राएं विज्ञान मेले में प्रतिभाग करेंगें। प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी विद्यालय, संकुल एवम प्रान्त स्तर को जीतकर क्षेत्रीय मेले में पहुँचे हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमे विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोगात्मक, विज्ञान पत्र प्रस्तुति एवम पत्र वाचन मुख्य हैं।

मुख्य वक्ता डोमेश्वर शाहू ने कहा कि विद्या भारती के इस प्रयास से बच्चों के अंदर नवीनता एवं कुछ नया खोजने की कुशलता विकसित होगी। विज्ञान मॉडल का उद्देश्य यह है कि वह समाज के लिए कितना उपयोगी है। विधायक आदेश चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 39 जिलों से चुनकर आये सभी प्रतिभागी अभी बाल वैज्ञानिक है ओर जल्द ही युवा वैज्ञानिक बनने वाले हैं। 11वीं सदी में भास्कराचार्य ने सर्वप्रथम गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त दिया। हमारे पास सब कुछ है बस आवश्यकता है नवाचार की।

हामंडलेश्वर स्वामती रुपेंद्रप्रकाश ने कहा कि विद्या भारती के छात्र चंद्रयान 3 की टीम में भी शामिल है और मेरिट सूची में भी विद्या भारती के छात्र-छात्राएं स्थान प्राप्त करते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सौभाग्यशाली हैं। सभी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लेकर जाएं। विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल ने सभी अतिथीयों का आभार एवम धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *