जनपद में प्रतिदिन किए जा रहे दो हजार से अधिक कोविड टेस्ट

Haridwar News
Spread the love


जगजीतपुर में जल्द तैयार होगा एक हजार बेड का कोविड अस्पताल
प्रैसवार्ता में जिला अधिकारी ने दी जानकारी

हरिद्वार, 23 अक्टूबर। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन में कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों को बताया कि पूर्व में दो हजार प्रतिदिन टेस्ट करने के लक्ष्य के सापेक्ष 1500 के आसपास टेस्ट किए जा रहे थे। लेकिन अब 2100 से लेकर 2300 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेम्पलिंग को बढ़ाते हुए प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या को ओर बढ़ाया जाएगा। फिलहाल टेस्ट के लिये सैम्पल को दूसरे जिलों में भेजने की वजह से रिपोर्ट आने में विलम्ब हो रहा है।

जिला अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की स्वीकृति मिलने के पश्चात शीघ्र ही जनपद में लैब स्थापित हो जाएगी। लैब स्थापित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों पर बाजारों में भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे मौकों पर निगरानी रखनी बहुत जरूरी है। भीड़भाड़ अधिक होने की वहज से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि विजय दशमी का त्योहार प्रतीकात्मक रूप से मनाया जायेगा।

मुख्य आयोजन स्थलों पर भीड़भाड़ कम हो, इसके लिये लोकल चैनलों व फेसबुक लाइव पर प्रसारण करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। पिरान कलियर में होने वाले सालाना मेले के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वहां व्यवस्थायें धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं। उर्स को लेकर पिरान कलियर में 27 अक्टूबर के बाद भीड़ बढ़ सकती है, जिस पर नजर रखी जा रही है। पत्रकारों के जगजीतपुर में मेडिकल काॅलेज के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न पर जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के लिये सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।

20 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके हैं। पैसा मिलने पर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ को देखते हुये जगजीतपुर में एक हजार बेड का कोविड हाॅस्पिटल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन व व्यवस्थायें उपलब्ध हो रही हैं। जिसके तत्पश्चात होटलों को कोविड केयर सेण्टर नहीं बनाया जाएगा। मास्क पहनने के सम्बन्ध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिरों में मास्क पहनने के लिये मन्दिर समितियों से अनुरोध किया गया है।

मन्दिरों में बिना मास्क प्रवेश वर्जित है, इस संबंध में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए बोर्ड भी लगाये गये हैं। फिर भी यदि कहीं पर उल्लंघन होता हैं, तो कार्रवाई की जायेगी तथा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। खनन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि खनन सत्र शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत पट्टों के अनुसार ही वैध रूप से खनन किया जा सकता है। अवैध खनन किए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके झा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *