सरकार के दिशा निर्देशों का करें पालन-आदेश मारवाड़ी

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 18 अप्रैल। व्यापारी नेता आदेश मारवाड़ी एसपीओ की भूमिका में समाजसेवा निरंतर कर रहे हैं। लाॅकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा भी उनके द्वारा की जा रही है। गंगा घाटों पर निराश्रित लोगों की सेवा भी उनके द्वारा की जा रही है। आदेश मारवाड़ी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को जागरूक नागरिक बनकर समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहिए। लाॅकडाउन को सफल बनाने में पुलिस भरसक प्रयास कर रही है।

हमें भी पुलिस को अपना सहयोग देना चाहिए। अपने घरों से बाहर ना निकलें। राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाईन का पालन करें। आदेश मारवाड़ी ने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करता चला आ रहा है। धर्मनगरी में होने वाले स्नान पर्वो, कांवड़ मेला आदि में भी व्यापारी पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग करते चले आ रहे हैं। लाॅकडाउन में भी एसपीओ बनकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। सड़कों पर भटक रहे लोगों को भी समझा बुझाकर घरों में रहने की अपील की जा रही है।

लाॅकडाउन की सफलता जनता पर निर्भर करती है। निर्देशों का पालन किया जाएगा तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविन्द रतूड़ी व उनकी टीम आसपास के क्षेत्रों में लाउडस्पीकर द्वारा भी लगातार नागरिकों को घरों में रहने की अपील करते चले आ रहे हैं। पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर ईमानदारी से अपनी डयूटी को निभा रही है। धर्मनगरी में एसपीओ बने व्यापारी व सामाजिक संगठन के लोग पुलिस को अपना सहयोग दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *