सरकार महाकुंभ मेले को लेकर सजगता से कार्य करे-आचार्य संजीव भारद्वाज

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 6 अक्टूबर। धर्मगुरू आचार्य संजीव भारद्वाज महाराज ने प्रैस को बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार महाकुंभ मेले को लेकर सजगता से कार्य करे। कुंभ मेले की व्यवस्थाएं चाक चैबंद होनी चाहिए। कुंभ मेला नजदीक है। तेजी के साथ आधे अधूरे कार्यों को जनहित में पूरा किया जाना चाहिए। आचार्य संजीव भारद्वाज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों की भव्यता व सौन्दर्यकरण भक्तों के अनुरूप किया जाना चाहिए। देश विदेश से श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले मे सम्मिलित होते हैं।

आध्यात्मिक नगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर मठ मंदिरों, आश्रम अखाड़ों के सौन्दर्यकरण के कार्य तेजी के साथ किए जाएं। संत महापुरूषों को कुंभ मेले में किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं होनी चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर कोरोना काल में नित नए निर्देश दे रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण ही निर्माण कार्य भी तेजी के साथ नहीं हो पाए हैं। लेकिन हमें आशा है कि राज्य की त्रिवेंद्र व केंद्र सरकार महाकुंभ मेले तक सभी सुख सुविधाएं लागू कराएगी।

उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में संत महापुरूषों के शिविर जिन स्थानों पर लगने हैं। उन स्थानों पर बिजली, पानी, शौचालय व साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों के सौन्दर्यकरण के कार्य तेजी के साथ किए जाएं। साथ ही कुंभ मेले के आयोजनों की तैयारियों में लगे अधिकारी संत महापुरूषों से कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श करते रहें। संत महापुरूषों का सुझाव भी लेना नितांत आवश्यक है। संत समाज कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियां कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता निर्मलता अविरलता को लेकर भी केंद्र व राज्य सरकारों को ठोस उपाय कर निर्णायक संदेश समाज को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आस्था के इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने में जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती की जानी चाहिए। जिन अधिकारियों को पूर्व से ही ज्यादा अनुभव है। उन अधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरे किए जाएं। कोरोना को देखते हुए लोगों को भी जागरूक रहना होगा। सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कुंभ मेले के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करें।

————————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *