नए कानून की जानकारी से स्कूली बच्चों को कराया अवगत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 दिसम्बर। भारतीय जागरूकता समिति ने ट्राफिक पुलिस एवं जिला विधिक प्राधिकरण के साथ मिलकर एंजल अकैडमी बहादराबाद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया स्कूली बच्चो को ड्रग्स, ट्राफिक, साइबर लॉ, के विषय में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, इंस्पेक्टर ट्रेफिक पंकज जोशी, सब इंस्पेक्टर सीपीयू नीरज मेहरा, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, शिवकुमार, कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, आदि ने विभिन्न जानकारियों से स्कूली बच्चों को जागरूक किया।
समिति के अध्यक्ष एंव हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को जीरो अफआईआर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की नये कानून अनुसार अब आप कही पर भी जीरो अफआईआर दर्ज करा सकते हो उसके बाद पुलिस अपने स्तर से उस को घटना वाले थाने में भेजेगी ये ही नहीं अब जो व्यक्ति थाने नहीं जा सकता वो अब नए कानून के अनुसार ऑनलाइन अफआईआर भी करा सकता है। उसके बाद उसे तीन दिन के अन्दर थाने जा कर अपनी रिपोर्ट को तस्दीक करना होगा।

मिगलानी ने बच्चो को बतया आज कल एक ओर नया तरीका निकला है जिसमे अपराधी पुलिस की वर्दी पहन कर ओर पीछे थाने की बेकग्राउंड लगा कर आपको डिजिटल गिरफ्तारी कर के आपको डरा कर पैसे वसूल करते है। आप को बता दे कानून में डिजिटल गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है ये मात्र एक ठगी का नया तरीका है। आपको जागरूक रहना होगा। जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने बच्चो को बताया की बच्चो के अपराध में जेजे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है ओर बच्चो को बाल सुधार ग्रह भेजा जाता है।

इसलिये अपराध की तरफ न जा कर अपना भविष्य की ओर फोकस करे सचिव ने बच्चो को जिला विधिक प्राधिकरण के कार्य एवं सुविधाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दि ओर बच्चो को इन जानकारी को अपने परिवार के लोगो तक बताने के लिये भी बच्चो को कहा। प्राधिकरण की तरफ से बच्चो को कानून की पुस्तिकाये भी वितरित की गई बच्चो ने भारत के संविधान पर पेंटिंग भी बनाई बच्चो ने काफी बद चढ़ कर भाग लिया। ट्रेफिक इंस्पेक्टर पंकज जोशी व नीरज मेहरा ने बच्चो को ट्रेफिक लॉ के बारे में विस्तार पूर्वक नियमो की जानकारी दी।

पंकज जोशी ने जहा बच्चो को सिग्नल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की गोल सिग्नल आवश्यक होते है। जिनके पालन करने पर चालान की कार्यवाही की जाती है। नीरज मेहरा ने बच्चो को चालान की कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया की अब शहर में कैमरे से ऑनलाइन चालान भी कटने शुरू हो गए है। इस दौरान वाईस प्रिन्सिपल बद्री प्रसाद उपाध्याय एवं प्रिंसिपल रश्मि चौहान ने समिति के प्रयासों की सरहना की ओर कहा की समय समय पर हर स्कूल में ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *