स्कूल खोलने से पहले उपलब्ध करायी जाए वैक्सीन-सुनील अरोड़ा

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग
हरिद्वार, 28 ेजुलाई। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर धीमी गति से चल रहे वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की। वैक्सीन शिविर कैंपों में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिन कारणों से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। जबकि वैक्सीनेशन आधा अधूरा है। उन्होंने मांग की कि स्कूली बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। साथ ही स्कूली बच्चों के अभिभावकों का भी वैक्सीनेशन किया जाए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन टीकाकरण का काम कर रही है। लेकिन एक माह से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वैक्सीनेशन अभियान रूक गया है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने की गुहार लगायी गयी। लेकिन अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। सुनील अरोड़ा ने जिला प्रशासन से भी मांग करते हुए कहा कि वैक्सीन उपलब्ध करायी जाए। जिससे वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा सके। जबकि सरकार द्वारा विज्ञापन एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से वैक्सीन अभियान को लेकर लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है। लेकिन प्रचार प्रसार से काम नहीं चलने वाला है।

लगातार लोगों द्वारा कैंप के आयोजककर्ताओं को वैक्सीन उपलब्ध की जानकारी फोन पर मांगी जा रही है। दिन भर लोग वैक्सीन उपलब्ध की जानकारियां लेते रहते हैं। लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कई तरह की समस्याएं बनी हुई हैं। उन्होंने राज्य सरकार से त्वरित वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *