वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 2 मई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग करते हुए संगठन की और से कहा गया है ध्वनि प्रदूषण के कारण जनता के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूजा स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटवाकर सराहनीय कार्य किया है।

इसको देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार को ध्वनि प्रदूषण की मात्रा को न्यायालय द्वारा निर्देशित नियमों के तहत कम कराने के लिए कदम उठाने चाहिए। ताकि राज्य की जनता की श्रवण शक्ति व स्वास्थ्य पर हो रहे प्रदूषण से नुकसान को रोका जा सके।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अनूप सिंह, सीताराम, गुलाब राय, देवीदयाल, श्यामसिंह, एमसी त्यागी, मास्टर वीरेंद्र, चैधरी चरण सिंह, आरबी शमार्, हरदयाल अरोड़ा, सुभाषचंद, शिवचरण भास्कर, गिरधारी लाल, प्रेम भारद्वाज, एमपी काला, विद्यासागर गुप्ता, महेंद्र सिंह, केपी शर्मा, हरकिशन शर्मा, एसएस राठी, वीसी गोयल, बीएस मित्तल, पीसी धीमान, हरीशचंद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *