शदाणी दरबार में आॕनलाईन आयोजित किया गया संत गोविंदराम साहिब का चन्द्र दिवस मेला

Dharm Haridwar News Uncategorized
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 12 जून। शदाणी दरबार के आठवें संत गोविंदराम साहिब का चन्द्र दिवस मेला श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। कोविड के आॅनलाईन आयोजित किए गए मेले में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि गुरू की कृपा व आशीर्वाद से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। महामारी के इस कठिन दौर में गुरू के बताए मार्ग का श्रद्धाभाव से पालन करते हुए अपने आत्मिक बल को बढ़ाएं और मां गंगा से महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना करें।

शदाणी पीठाधीश्वर संत युधिष्ठर लाल ने भक्तों के जीवन में शीतलता और मिठास का आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी महामारी पहले भी आयी हैं। लेकिन लोगों की चेतना व सजगता से महामारी को परास्त होना पड़ा है। कोई भी संकट स्थायी नहीं होता है। इसलिए आत्मबल मजबूत बनाए रखें। ईश्वरीय कृपा से महामारी का यह दौर भी शीघ्र समाप्त होगा और देश दुनिया में फिर से खुशहाली का वातावरण बनेगा। शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि मेले के दौरान देश दुनिया के शदाणी भक्तों को तीन सौ वर्ष प्राचीन धूणेश्वर महादेव (धूनी साहिब) व हरिद्वार के शदाणी गंगा घाट के दर्शन भी कराए गए।

इस दौरान महेश मोटलानी, सिमरन, बंटी गाबड़ा व बलदेव चावला ने सुन्दर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रही डा.किरण शदाणी ने भक्तो, संतों ओर अथितियों का स्वागत ओर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *